जबलपुर: गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा अब पांच स्थानों पर की जायेगी भोजन की व्यवस्था

कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से लगाये कर्फ्यू के दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के अलावा चार अन्य स्थानों से भी भोजन की व्यवस्था की जायेगी ।
     नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के मुताबिक गरीबों, बेसहारा, बाहर से आये श्रमिकों, भिक्षुक और ऐसे परिवार जिन्हें कर्फ्यू के दौरान भोजन प्राप्त नहीं हो रहा है उनके लिए नगर निगम ने गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के साथ-साथ महाराजपुर स्थित सेंट्रल किचन, कछपुरा स्थित सेंट्रल किचन, दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टैंड एवं रांझी में एमएल यादव स्कूल स्थित सामुदायिक भवन से खाना बनाने एवं वितरण की व्यवस्था की है ।
     नगर निगम आयुक्त ने गरीबों एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की इस व्यवस्था में दाल, चॉवल, सब्जी, आटा, मसाला एवं तेल जैसी सामग्री प्रदान कर सहभागी बनने के इच्छुक नागरिकों एवं संगठनों से कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा के मोबाइल नंबर 9425150843 तथा स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव के मोबाइल नंबर 7611136800 पर संपर्क करने तथा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच भोजन तैयार करने के स्थान पर सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया है ।
और नया पुराने