कोरोना के चलते महाराष्ट्र के 4 शहर पूरी तरह लॉकडाउन

भारत में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे देखते हुए बड़ा फैसला किया है। उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, चिंचवड़-पिंपरी, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। इन शहरों में 31 मार्च तक बंद रहेगा। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे।
और नया पुराने