मैं सीडी देने गई और उन्होंने गलत बर्ताव किया:नेहा भसीन

मुंबई । पहले से ही मीटू कैंपेन के कारण विवादों में घिरे सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर एक बार फिर गलत बर्ताव करने का आरोप लगा है। इस बार उन पर यह आरोप सिंगर नेहा भसीन ने लगाया है। बता दें, इससे पहले अनु मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। दरअसल, सोना मोहापात्रा ने कुछ दिनों पहले कई न्यूजपेपर की कटिंग्स शेयर करते हुए लिखा, 'क्या भारत को जगाने के लिए निर्भया जैसे कांड की जरूरत है?' कटिंग्स को इंगित करते हुए उन्होंने कहा 'इसके कुछ दिनों बाद मुझसे जज की सीट छोड़ने को कहा गया। मेरे को-जज ने मुझसे कहा कि जो पब्लिसिटी मैंने अनु मलिक को दी है, उससे हमारे प्रतिद्वंदी शोज की टीआरपी बढ़ गई है। एक साल बाद यौन शिकारी उसी सीट पर फिर से लौट आया है।'
वहीं, अब इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नेहा भसीन ने कहा कि जब वह 21 साल की थीं, तब अनु मलिक ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था। यह तब हुआ था, जब वह अनु मलिक को अपने गानों की सीडी देने गई थीं। नेहा ने सिलेसिलेवार तरीके से कई सारे ट्वीट्स किए। इस दौरान उन्होंने सोना से सहमति जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं आपसे सहमत हूं। हम काफी सेक्सिस्ट दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक शिकारी हैं। मुझे भी उनके गलत बर्ताव से दूर भागना पड़ा था, जब मैं 21 साल की थी। मैं यह बोलकर भाग आई कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं और इसके बाद उन्होंने मुझे मेसेज और कॉल भी किया, जिसका जवाब देना मैंने बंद कर दिया। मैं उन्हें इस उम्मीद से अपनी एक सीडी देने गई थी कि मुझे एक गाने का चांस मिल जाए। वह मुझसे बड़े थे और उन्हें ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। वह छिछोरे हैं।' भसीन ने आगे लिखा, 'परिवार से दूर रह रही लड़कियों के लिए यह इंडस्ट्री और दुनिया एक सुरक्षित जगह नहीं है। ऐसे छिछोरे इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद हैं और हम इन्हें क्यों माफ कर देते हैं।'
साथ ही समाज पर सवाल उठाते हुए नेहा ने ट्वीट किया, 'क्या हमें एहसास है कि उन्हें हमारी गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की ताकत यही देता है, हम महिलाओं को घर में छिपने के लिए मजबूर करता है। यह किस तरह से ठीक है? एक ऐसे शख्स जिसने गलत किया है, वह आजाद और खुला घूम सकता है और हम महिलाओं को डर के साथ छिपना पड़ता है।' नेहा भसीन के कई ट्वीट्स के बाद सोना मोहापात्रा ने सोनी पिक्चर्स को टैग करते हुए अनु मलिक के खिलाफ ऐक्शन लेने को कहा। बता दें, इन दिनों अनु मलिक इंडियन आइडल के तीन जजों में से एक हैं। सोना ने ट्वीट किया, 'डियर इंडिया, मीडिया, सोनी पिक्चर्स, नेहा भसीन 21 साल की थी, श्वेता पंडित 15 साल की थी, जब उसने उन्हें किस करने की कोशिश की थी। उसकी फैमिली डॉक्टर की बेटी 14 साल की थी। इंडियन आइडल की प्रड्यूसर डैनिस डिसूजा सहित अनु मलिक को लेकर कई महिलाओं ने अपनी मीटू कहानियां शेयर की हैं।' 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने