दुनिया में खेल, खूबसूरती, ड्रेस आदि को लेकर कई तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं, जिनमे कई रंग देखने को मिलते हैं। इसी में एक ऐसी भी प्रतियोगिता होती हैं, जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी। ये प्रतियोगिता है ओएमसी हेयर वर्ल्ड कप, जिसमें प्रतियोगियों के बालों को देखकर आपको कुछ समय तो ये समझने में लग जाएगा कि ये उनके बाल है या कोई कैप।ये प्रतियोगिता 6 कैटेगरी में होती है। जिसमें सीनियर लेडिज और जेंट्स, जूनियर लेडिज और जेंट्स, सौंदर्यशास्त्र और नेल्स की प्रतियोगिता होती है।
Tags
Lifestyle