आंगनवाड़ी में नियुक्ति के लिए मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा




जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बालाघाट जिले के बैहर में परियोजना अधिकारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। आवेदिका ममता मरकाम ने परियोजना अधिकारी की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की थी। इस संबंध में बताया गया कि आरोपी परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा ने आवेदिका ममता मरकाम से आंगनवाड़ी में नियुक्ति के लिए दस हजार रुपए की मांग की गई थी। इसकी पहली किश्त लेकर आवेदिका ने पांच हजार रुपए जैसे ही परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा को दी, मौके पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। ट्रैप के बाद लोकायुक्त पुलिस अधिकारी की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने