फंदे पर झूल गयी Karnataka के पूर्व मुख्यमंत्री BS Yediyurappa की पोती (सौंदर्या)

BS Yediyurappa Granddaughter Soundarya Found Hanging : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurapp) की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला है. उनकी उम्र 30 साल की थी, हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये आत्महत्या है या कोई और मामला. बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ. अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एचओडी डॉ सतीश ने कहा हमने पोस्टमॉर्टम कर लिया है, हम जल्द रिपोर्ट सौंप देंगे.

फांसी के फंदे से झूलते हुए जब सौंदर्या को पाया गया तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सौंदर्या पेशे से डॉक्टर थीं और सेंट्रल बेंगलुरु के अपने फ्लैट में रह रही थीं. सौंदर्या का एक चार साल का बच्चा भी है. सूत्रों के मुताबिक गर्भावस्था के बाद सौंदर्या में तनाव के लक्षण देखे गए थे. सौंदर्या येदियुरप्पा की सबसे छोटी बेटी पद्मा की बेटी हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बेंगलुरु में अपने घर पर मृत पाई गई हैं.

सौंदर्या की शादी 2019 में डॉ नीरज से हुई थी. घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब घर के नौकर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर डॉ नीरज को फोन किया गया. नीरज ने दरवाजा खोला तो देखा कि सौंदर्या बेडरूम में पंखे से लटकी हुई हैं. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मिले सबूत इसे आत्महत्या का मामला बताते हैं.

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या के निधन पर कर्नाटक के कानून मंत्री केसी मधुस्वामी ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है, इसलिए मैं अस्पताल पहुंचा. कारण हमें पता नहीं है, पोस्टमॉर्टम खत्म हो गया है.

बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने