जबलपुर: लोग नहीं सुधरे तो बंद होगी सब्जी मंडियां और दुकाने

कलेक्टर भरत यादव ने नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने कहा है कि लोगों को यह समझना होगा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का निर्णय कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के हित में लिया गया है । श्री यादव ने कहा कि लोगों को खुद आगे होकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा ।
     श्री यादव ने कहा कि लोग घर में रहें ।  कर्फ्यू और लॉकडाउन के प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करें । बहुत ज्यादा जरूरत होने पर आकस्मिकता की स्थिति में ही बाहर निकलें । प्रशासन ने रोजमर्रा की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की है ।  फल-सब्जियां घर-घर फेरी वाले पहुंचा रहे हैं ।  गली-मोहल्लों की किराना दुकानें भी दिनभर खुली हुई हैं । सब्जी मंडियों को भी विकेन्द्रीकृत किया है । इसके बावजूद यदि लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन को और कड़ा रूख अपनाना होगा । प्रशासन सब्जी मंडी और दुकानों को बंद कराना पसंद करेगा लेकिन लॉकडाउन का अब कड़ाई से पालन करायेगा ।
और नया पुराने