मण्डला सुरक्षा की दृष्टि से 136 लोगों को होम क्वॉरनटाईन किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत् निगरानी की जा रही





मण्डला - जिला कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया से प्राप्त जानकारी अनुसार निवास अनुभाग के अंतर्गत ग्राम रेडमभजिया के 136 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वॉरनटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि जबलपुर निवासी मोहन लाल अहिरवार 19 मार्च को रेडमभजिया में आयोजित फाग के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जो वर्तमान में जबलपुर में कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं और स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में हैं। जिला प्रशासन मंडला द्वारा रेडमभजिया के कार्यक्रम में सम्मिलित सभी संभावित 136 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें सभी सामान्य पाए गए किन्तु सुरक्षा की दृष्टि से सभी को होम क्वॉरनटाईन किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि रेडमभजिया में होम क्वॉरनटाईन किए गए लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।
और नया पुराने