ईसाफ बैंक डकैती कांड में बड़ी सफलता: फरार आरोपी बबलू लोधी गिरफ्तार, ₹40 हजार नगद बरामद



जबलपुर। खितौला स्थित ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त 2025 को हुई सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी पिता शिवराज सिंह लोधी, निवासी उड़ना करैया, पाटन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बबलू ने मुख्य आरोपियों को किराए का मकान उपलब्ध कराया था। साथ ही डकैती से पहले और बाद में परिवहन की व्यवस्था भी उसी ने की थी। इतना ही नहीं, घटना के बाद उसने आरोपियों को फरार होने में मदद भी पहुंचाई थी।

पुलिस को आरोपी की तलाश लंबे समय से थी। इसी बीच सूचना मिली कि बबलू देवरी (जिला सागर) में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर खितौला पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को देवरी से गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान सामने आया कि बबलू ने पहले से गिरफ्तार मुख्य डकैत राजेश दास और उसके साथियों को इंद्राना से दमोह तक पहुंचाने में मदद की थी। वह डकैती के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹40,000 नगद और घटना के दिन पहने गए कपड़े जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी के खिलाफ पहले से अपहरण, झगड़ा, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने