जबलपुर/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पूरे मामले ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। जांच के बाद अब जबलपुर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले में कोलड्रिफ नामक सिरप पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिनमें कुछ की मौत भी हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, बच्चों से लिए गए कुल 660 सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद जबलपुर प्रशासन ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए कटारिया फर्म को आज रविवार दोपहर करीब 2 बजे सील कर दिया।
जबलपुर कलेक्टर ने जिले में कोलड्रिफ सिरप की बिक्री और वितरण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासनिक टीमों को मेडिकल स्टोर्स और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है ताकि जहरीली सिरप के किसी भी संभावित स्टॉक को बाजार में पहुंचने से रोका जा सके। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वह कोलड्रिफ ब्रांड की कोई भी दवा बच्चों को न दें और यदि यह सिरप पहले से घर में मौजूद हो, तो तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र या फार्मेसी को सूचित करें।