जबलपुर। आपका नाम क्या है? आपने कितने किराए में यात्रा की है? कहां से बैठे हैं और कहां तक जा रहे हैं? कहीं कंडक्टर ने आपसे ज्यादा किराया तो नहीं लिया? ऐसे सवाल उस समय यात्रियों से पूछे गए जब आरटीओ की टीम ने जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने बस कंडक्टरों को सख्त हिदायत दी कि निर्धारित रूट पर तय किराया ही लिया जाए। अतिरिक्त वसूली पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। यह पूरा अभियान आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी के निर्देशन में चलाया गया।
अचानक शुरू हुई इस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बरगी और चरगंवा क्षेत्र में आरटीओ अमले ने विशेष रूप से मोर्चा संभालते हुए व्यस्त इलाकों में पॉइंट लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान बिना फिटनेस, बिना परमिट, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहनों पर जुर्माना ठोका गया।
कार्रवाई इतनी सख्त रही कि कई चालक रास्ता बदलकर भागने की कोशिश करते हुए भी पकड़े गए। मौके पर कई वाहन चालकों ने जुर्माना भरा, जबकि कुछ के खिलाफ चालान काटे गए।
आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहासड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। नियम तोड़ने वालों पर समय-समय पर अभियान चलाकर अंकुश लगाया जाता है। इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त होती है और लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।”
वाहनों पर हुई कार्रवाई
पीएसवी चेकिंग के दौरान निम्न प्रकरण सामने आए—
बिना फिटनेस बस चालान – 2, राजस्व 10,000/- रुपये
बिना बीमा चालान – 1, राजस्व 5,000/- रुपये
बिना PUCC चालान – 1, राजस्व 5,000/- रुपये
पैनिक बटन के बिना चालान – 2, राजस्व 1,000/- रुपये
अन्य मामलों में कुल 12,000/- रुपये वसूले गए
कुल मिलाकर हजारों रुपये का राजस्व वसूला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से जहां वाहन चालकों में खौफ का माहौल रहा, वहीं आमजन ने इसे आवश्यक कदम बताते हुए स्वागत भी किया।