मदर टेरेसा नगर में सनसनी: धार्मिक प्रवचनकर्ता की रक्तरंजित लाश, बेटा लापता




जबलपुर, 13 सितंबर 2025: मदर टेरेसा नगर में  वरिष्ठ धार्मिक प्रवचनकर्ता अजित सिंह (84) की बंद मकान से रक्तरंजित लाश मिल गई। पड़ोसियों को घर से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर माढोताल पुलिस मौके पर पहुंची और घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर पहुँची, तब कमरे में वृद्ध की लाश मिली। प्राथमिक दृष्टि से चेहरे व गले सहित शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे मामला हत्या का प्रतीत होता है।

माढोताल टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि शव लगभग 50 से 60 घंटे पुराना दिखाई दे रहा है। "पहली पड़ताल में मृतक के गले व शरीर पर चोट के निशान बरामद हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा," वे आगे बताते हैं। लाश को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है; पोस्टमार्टम के बाद शव को बड़े पुत्र को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मृतक के साथ रहने वाला उनका 45 वर्षीय अविवाहित छोटा बेटा, अमरजीत सिंह, लापता है और उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। प्रथम पूछताछ और पड़ोसियों के बयानों में बताया गया कि अमरजीत दो-तीन दिन पहले घर के आसपास दिखाई दिया था, उसके बाद से कोई देख नहीं रहा। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और मोबाइल ट्रैकिंग की कोशिश भी कर रही है। घटना की जानकारी मृतक के बड़े बेटे गुरमीत सिंह, जो केंद्रीय विद्यालय में प्रदेश के बाहर पदस्थ हैं, को दे दी गई है; उनकी दोपहर में जबलपुर पहुँचने की संभावना है।

टीआई नीलेश दोहरे ने कहा कि टीम घटना के हर पहलू की तहकीकात कर रही है और अमरजीत की सक्रिय खोज जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध सूचना के बारे में माढोताल थाना को सूचित करें।

पड़ोसियों ने बताया कि अजित सिंह की पत्नी की मौत करीब 15 साल पहले हुई थी और वे लंबे समय से अपने छोटे बेटे अमरजीत के साथ ही रह रहे थे। पुलिस ने मकान के बाहर ताला टूटे होने और अंदर से बंद पड़े होने की स्थितियों पर भी गौर किया है — इस बात से गुंजाइश है कि हत्या के बाद कोई बाहर से ताला लगाकर गया हो; हालांकि, सभी सम्भावित कोणों पर जांच जारी है।

माढोताल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल का फोरेंसिक सर्वे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार और मोबाइल-सीसीटीवी ट्रैक्स के आधार पर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और टीमें तैनात की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने