"बुढ़ार जेल के डिप्टी जेलर पर अपहरण का केस, नाबालिग ने पुलिस को दी आपबीती"

 


शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह पर एक नाबालिग किशोरी के अपहरण और उसे होटल में बंधक बनाए जाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना सामने आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी डिप्टी जेलर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?
शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी कोतवाली थाने पहुंची थी। उसके बयान के आधार पर डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि विकास सिंह ने किशोरी को उसकी मर्जी के खिलाफ एक वाहन में बैठाया और एक स्थानीय होटल में ले जाकर बंधक बनाया।

पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात लगभग तीन बजे की है जब किशोरी रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। उसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी और आरोपी ने उसे जबरन बैठाकर होटल ले गया। होटल में प्रवेश के दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ, क्योंकि उक्त नाबालिग को वे पहले भी देख चुके थे। शक के आधार पर होटल की जांच की गई, जहां किशोरी एक कमरे में मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की, जिसके आधार पर पूरा मामला उजागर हुआ।

डिप्टी जेलर अब तक फरार
पुलिस ने विकास सिंह के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने समेत अन्य संगीन धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस कर रही गहन जांच
एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। नाबालिग के बयान, होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने