इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी तक पहुंचा प्यार.....अब तलाश में दर-दर भटक रहा पति



ग्वालियर। आज के दौर में पति पत्नी के बीच विवादो से जुड़ी खबरेआए दिन आती रहती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी को खोजने भूखा प्यासा दर दर भटक रहा है। पत्नी की तलाश में उसने MP से लेकर UP तक छान डाला। इतना ही नहीं पत्नी के न मिलने तक भूखा रहने का संकल्प भी ले डाला।
इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद हुआ था प्यार

युवक ग्वालियर का रहने वाला है, उसकी इंस्टाग्राम पर UP की लड़की से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली तो लड़की UP से भाग कर ग्वालियर आ पहुंची। जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। साल भर से दोनों साथ रह रहे थे। लेकिन इस बीच लड़की बीते रक्षाबंधन पर अपने मायके UP गई, लेकिन ट्रेन से वापस ग्वालियर लौटने के दौरान अचानक लापता हो गई। परेशान पति ग्वालियर से लेकर उत्तर प्रदेश तक पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। 8 दिन से युवक ने कुछ नहीं खाया। ऐसे में शनिवार को जब पति SP ऑफिस में गुहार लेकर पहुंचा तो अफसर के सामने उसकी आंखें भर आई। पुलिस ने उसको पत्नी खोजने का भरोसा दिलाया और फिर प्यार से समझा कर उसे खाना भी खिलावाया।
एक साल पहले मंदिर में की थी शादी

ग्वालियर जिले के चिनोर का रहने वाला पुरुषोत्तम प्रजापति पेशे से मकान बनाने वाला कारीगर है। पुरषोत्तम की पिछले अगस्त 2023 में इंस्टाग्राम पर UP के जौनपुर निवासी सोनाली से दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई तो सितंबर 2023 में सोनाली उत्तर प्रदेश से भाग कर ग्वालियर आ गई। जहां शीतला माता मंदिर पर सोनाली और पुरुषोत्तम ने शादी कर ली। तबसे पुरुषोत्तम और सोनाली ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बाद में सोनाली के घर वालों ने भी पुरुषोत्तम को अपना लिया और उनकी शादी पर एतराज भी खत्म हो गया।
ट्रेन से हुई लापता

17 अगस्त को सोनाली ग्वालियर से रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित मायके रवाना हुई थी। रक्षाबंधन के बाद सोनाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर के लिए वापस रवाना हुई। उसी रात 12:30 बजे पुरुषोत्तम से सोनाली की बात हुई,जिसमें उसने सुबह 8 बजे तक ट्रेन ग्वालियर पहुंचने की बात कही। सुबह 8:00 बजे ही पुरुषोत्तम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। लेकिन सोनाली नजर नहीं आई, जब उसने फोन लगाया तो सोनाली का फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। ऐसे में सोनाली की तलाश में पुरुषोत्तम ने ग्वालियर से UP तक के रेलवे स्टेशन खंगाल लिए,लेकिन उसका पता नही चला।

बता दे कि पुरुषोत्तम पढ़ा लिखा नहीं है, वहीं पत्नी सोनाली 12वीं पास है। सोनाली की तलाश में भटकते हुए पुरषोत्तम ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पुरुषोत्तम ने पुलिस अफसर से अपनी पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई। इस दौरान उसकी आंखें भी भर आई। पुरुषोत्तम ने ASP को बताया कि उसने जीआरपी से पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। 8 दिन से पुरुषोत्तम भूखे पेट ही सोनाली को तलाश रहा है। उसने ASP से भी कहा है कि जब तक सोनाली का पता नहीं चलेगा वह खाना नहीं खाएगा। इस पर पुलिस अधिकारी ने उसे पत्नी को जल्द खोज लेने का भरोसा दिलाया और फिर समझाइश देकर रेस्टोरेंट में खाना भी खिलवाया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सोनाली की मोबाइल CDR निकलवाई जाएगी जिससे उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। उसी लोकेशन के जरिये स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर आगे की पड़ताल शुरू की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने