पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव...





रेवांचल टाईम्स - आज सुबह 6 बजे से ही शहर की सफाई व्यवस्था के साथ विकास कार्यो का निरीक्षण करने मैदान में उतरी निगमायुक्त

नव पदस्थ निगमायुक्त श्रीमती यादव ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की और मौके पर जाकर जायजा भी लिया

आज सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सफाई के कार्यो में किसी प्रकार की कोताही न बरतने अधिकारियों की दी हिदायत


सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएॅं : जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा - नवपदस्थ निगमायुक्त


जबलपुर। पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, दूसरे ही दिन मैदान में उतर आई। बुधवार की सुबह 6 बजे से ही शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा भी और मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित कार्यक्रमों में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। आयोजित कार्यक्रमों के स्थलों के निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा और सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सफाई व्यवस्था में और अधिक कसावट लाए जाने पर जोर दिया, कई वार्डो की सफाई व्यवस्था का मुआयना करने के बाद निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, जोन प्रभारी, संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री और सभी विभागीय प्रमुख स्वच्छता के कार्यों में सुधार लाने के लिए कार्य करेंगे तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। निगमायुक्त ने कहा है कि स्वच्छता के कार्यों में गंभीरता बरतने की आवश्यकता है अतः सभी अधिकारी अभी से ही इन कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी का रवैया अपनाएं जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट आने के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में संस्कारधानी को स्वच्छता में अव्वल स्थान दिलाया जा सके। आज निरीक्षण के अवसर पर निगम के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने