आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 8 कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए गए, 271 हुई संख्या

नई दिल्ली :  
पूरे देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. वहीं ट्रेन (Train) और बसों को भी रद्द किया जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. रेल मंत्रालय ने एक बुरी खबर दी है. रेल मंत्रालय ने बताया कि क्रांति एक्सप्रेस में सफर करने वाले 8 यात्रियों का कोरोना वायरस (Corona virus) टेस्ट कल पॉजिटिव आया है. रेल मंत्रालय ने बताया, '13 मार्च को दिल्ली से रामगुंडम जा रही आंध्र प्रदेश

 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर करने वाले 8 यात्रियों का कोरोना वायरस टेस्ट कल पॉजिटिव आया है.'
वहीं रेल मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि आज (शनिवार ) राजधानी ट्रेन में बेंगलुरु और दिल्ली के बीच 2 यात्री अनिवार्य क्वारंटाइन के निशान के साथ सफर करते मिले. जिसके बाद उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारा गया और पूरे कोच ​को साफ किया गया.
गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा
गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि 13 कोराना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया, 'वडोदरा 3, सूरत 3, अहमदाबाद 5, गांधीनगर 1 और राजकोट से 1 कोरोना का मामला है. हम स्टेज 2 और 3 के बीच हैं. 1 व्यक्ति ने आइसोलेशन वार्ड से भागने की कोशिश की जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है.'
22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील 
प्रधानमंत्री 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. 22 मार्च को कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर नहीं निकले. 22 मार्च को ट्रेन, मेट्रो और सरकारी सवारी बंद रहेंगे. अभी तक 292 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अभी तक 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की मौत हो गई है.
और नया पुराने