फिल्म तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर एक और नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को इन दिनों दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है | 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तानाजी' अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है | इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी | वहीं, दूसरे वीकेंड पर भी इसका जलवा देखते ही बन रहा है |  इसी बीच इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है |
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार अपने सेकेंड फ्राइड पर 9.50 करोड़ रुपये की कमाई करके यह फिल्म 'टॉप सेकेंड फ्राइडे' में 10वें रैंक पर पहुंच चुकी है | इससे पहले यह रैंक दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' के नाम था | वहीं, अपने सेकेंड वीकेंड पर इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही | इस हिसाब से फिल्म की अब तक की कमाई लगभग 141 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है | ओम राउत द्वारा निर्देशित 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं |
ओम राउत ने 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं | फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है | यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है | बेशक, कई बार ऐतिहासिक फिल्में खासतौर पर युद्ध पर बनी फिल्में बोझिल और उबाऊ हो जाती हैं, लेकिन तानाजी देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा | बहुत दिनों बाद सैफ अली खान इतने बेहतरीन रोल में दिख रहे हैं | या यूं कहें कि वह बड़े परदे पर लंबे समय के बाद अपनी मजबूत एंट्री दर्ज करवा रहे हैं | यह उनके लिए किसी 'विजय' से कम नहीं है |  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने