मेल के पेंट्रीकार से पकड़े अवैध यात्री, मछली के अवैध परिवहन पर खुली छुट

हाबड़ा-मुंबई मेल के पेंट्रीकार में सवार अवैध यात्रीयो की सूचना मिलने पर नरसिंगपुर आरपीएफ ने सख्त करवाई की है। हुआ यह है कि जबलपुर स्टेशन से कई यात्री पेंट्रीकार में सवार हुए थे नरसिंगपुर आरपीएफ और ट्रेन टीटी ने यह कार्यवाही की। पर जबलपुर के अधिकारी इसका श्रेय लेने में लगे रहे
बताया जाता है कि जबलपुर से हावड़ा मेल के पेंट्रीकार में सवार अवैध यात्रीयो की सूचना मिलने पर जब ट्रेन वहां पहुची तो आरपीएफ को देख यात्री भागने लगे। इसी बीच एक यात्री उनकी सपड में आ गया। ट्रेन टीटी एमएम जैसवाल ने उसके खिलाफ जुर्माने कारवाई करते हुए उससे 900 रुपए वसूल किये है।
सूत्र बताते है कि जबलपुर से गुजरने वाली जो भी ट्रेन जिनमें पेंट्रीकार लगे हुएभे उनमें अधिकांश यात्री और पुलिस के जवान बिना टिकट और अवैध रूप से यात्रा कर रहे है। इनके खिलाफ रेलवे द्वारा कभी कोई कारवाई नही की जाती
जहाँ एक और छोटी मोटी कार्यवाही कर श्रेय लेने की होड़ लगी है वही दूसरी और रोज लाखों की मछली अवैध रूप से बाहर भेजी जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने